उत्तराखंड देहरादून सियासत

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी का जताया आभार।

Spread the love

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी का जताया आभार।।

उधम सिंह राठौर – संपादक

प्रदेश के विभिन्न लोक सभा क्षेत्रों की 439 कि.मी. सड़कों के लिये स्वीकृत हुई 259 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी का जताया आभार।

यह भी पढ़ें 👉  “धामी सरकार एक्शन में — प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश”

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत उत्तराखण्ड के विभिन्न लोक सभा क्षेत्रों की 439 कि.मी. सड़कों के नवीनीकरण, सदृढ़ीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्यों हेतु 259.00 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। इसमें पौड़ी लोकसभा क्षेत्र की 164 कि.मी की 7, अल्मोड़ा की 180 कि.मी की 4 तथा टिहरी की 65 कि.मी. की 1 एवं नैनीताल की 30 कि.मी की 1 सड़क शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  "ADG L/O डॉ. वी. मुरुगेशन की हल्द्वानी में उच्च स्तरीय बैठक — पुलिस व्यवस्था और जनसहभागिता पर जोर"

 

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की लोक महत्व से जुड़ी इन सड़कों की आवश्यक मरम्मत हेतु केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से धनराशि स्वीकृत करने का केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी से अनुरोध करते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न लोक सभा क्षेत्रों के तहत कुल 439 कि.मी. सड़कों का नवीनीकरण, सुधारीकरण एवं सुरक्षा संबंधी कार्य होने से क्षेत्र की जनता के साथ उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया है।