उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

रेखा आर्या का बड़ा फैसला: आंगनबाड़ी रिटायरमेंट राशि में तीन गुना बढ़ोतरी

Spread the love

रेखा आर्या का बड़ा फैसला: आंगनबाड़ी रिटायरमेंट राशि में तीन गुना बढ़ोतरी

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 15 दिसंबर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है। नए वित्तीय वर्ष से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत्ति के समय न्यूनतम एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस संबंध में सहमति बनने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए।

सचिवालय स्थित एचआरडीसी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिटायरमेंट पर 35 से 40 हजार रुपये की राशि मिलती है। लंबे समय से इस राशि को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे थे। योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रतिमाह 300 रुपये का योगदान देना होगा। कार्यकत्री संगठनों की सहमति मिलने के बाद निर्णय को अंतिम रूप दिया गया है। आगामी 1 अप्रैल से सेवानिवृत्त होने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ढेला गांव का नाम रोशन — ताइक्वांडो खिलाड़ी आदित्य बोरा का भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत अब तक छह जनपदों के 504 प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा चुकी है। अन्य जनपदों से प्राप्त आवेदनों की प्रक्रिया जारी है। स्वीकृत लाभार्थियों को धनराशि जारी करने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी के सख्त रुख में रामनगर के घर और रिसोर्ट मे हुई 02 चोरी के मामलों की गुत्थी सुलझी*30 लाख से अधिक के बेशकीमती सोने का जेवरात व बिस्किट सहित 12 लाख नगद बरामद*

बैठक में नंदा गौरा योजना की भी समीक्षा की गई। इस वर्ष योजना के अंतर्गत अब तक 45 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर होने के कारण संख्या में और वृद्धि की संभावना है। पात्र लाभार्थियों को 15 जनवरी के आसपास धनराशि जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सुपरवाइजर पदों पर प्रमोशन को लेकर भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि वर्तमान में रिक्त 88 पदों पर प्रमोशन के लिए एक सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी निभा रही पुलिस टीम पर हमला, SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली वृद्ध महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक संबल देने के लिए एक नई योजना अगले वर्ष शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए फिलहाल आठ करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध है और अधिकारियों को आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव, महिला सशक्तिकरण निदेशक बंसीलाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह, नीतू फुलेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।