उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

उत्तराखंड में अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट, छह जिलों में भारी बारिश का खतरा।

Spread the love

उत्तराखंड में अगले तीन घंटे के लिए रेड अलर्ट, छह जिलों में भारी बारिश का खतरा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 8:44 बजे से 11:44 बजे तक उत्तराखंड के छह जिलों अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कोसी रेंज में बाघ ने एक व्यक्ति को बनाया निवाला एक मौत काफी नहीं? ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़

जारी चेतावनी के अनुसार लैंसडाउन, रुड़की, रायवाला, कोटद्वार, रामनगर, काशीपुर, रानीखेत, लालकुआं सहित आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा, जबकि कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा व गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा की भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  समान नागरिक संहिता से रोजगार तक, धामी सरकार के निर्णायक फैसलों की झलक

सावधानी बरतने की अपील
प्रशासन ने लोगों को निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है। साथ ही, नदी-नालों के किनारे न जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।