उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

धामी सरकार ने रचा औद्योगिक विकास का इतिहास, उत्तराखंड की नई उड़ान।

Spread the love

धामी सरकार ने रचा औद्योगिक विकास का इतिहास, उत्तराखंड की नई उड़ान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रुद्रपुर | 19 जुलाई 2025
उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 का आयोजन शनिवार को रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये की निवेश ग्राउंडिंग की उपलब्धि का जश्न मनाया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर धामी सरकार की “पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता” की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में हुए 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को धरातल पर उतारने की दिशा में सार्थक और ऐतिहासिक पहल की है। उन्होंने कहा कि “टीम धामी ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग कर दिखाया है, जो राज्य की औद्योगिक प्रगति का प्रमाण है।” इस निवेश से 81 हजार प्रत्यक्ष और ढाई लाख से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायतों को मिलेगा तकनीक और शासन का प्रशिक्षण, ग्राम विकास की ओर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा कदम

1342 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
कार्यक्रम में कुल ₹1342.84 करोड़ की लागत से 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, जिनमें:

🔹 लोकार्पण (₹79.34 करोड़) – पिथौरागढ़ कारागार, चम्पावत के पॉलीटेक्निक भवन व पुलिस आवासीय परियोजनाएं।
🔹 शिलान्यास (₹1263.50 करोड़) – हल्द्वानी बस टर्मिनल, टनकपुर पेयजल योजना, महिला छात्रावास, होम्योपैथिक कॉलेज देहरादून, PAC भवन, सड़कें, पार्किंग आदि।

मुख्यमंत्री ने बताया आर्थिक नवोत्थान का पर्व
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह केवल निवेश नहीं, बल्कि उत्तराखंड की उद्यमशीलता, समावेशी विकास और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि राज्य में स्टार्टअप नीति, लॉजिस्टिक नीति, MSME नीति सहित 30 से अधिक नीतियां लागू की गई हैं। काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, पंतनगर में लॉजिस्टिक हब जैसे प्रोजेक्ट राज्य को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू

शाह ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
गृह मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद मोदी सरकार ने विकास को नई गति दी है। देश 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, 88 नए एयरपोर्ट, 45,000 किमी रेल विद्युतीकरण, 16 करोड़ घरों में नल से जल, 13 करोड़ को एलपीजी कनेक्शन, 4 करोड़ को पक्के घर दिए गए हैं।

“विकसित भारत के लिए जरूरी है विकसित उत्तराखंड”
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को उत्तराखंड जैसे छोटे लेकिन सामर्थ्यवान राज्यों की सफलता के बिना नहीं पाया जा सकता। उन्होंने चारधाम ऑलवेदर रोड, केदारनाथ रोपवे, हेमकुंड साहिब रोपवे जैसी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास को नई ऊंचाई मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर एसएसपी नैनीताल ने युद्ध स्मारक हल्द्वानी में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बाबा रामदेव और उद्योगपतियों ने की सराहना
इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड भारत माता का मुकुट है। उन्होंने राज्य में वेलनेस और आयुर्वेदिक नीति को देश में अग्रणी बताया।
नैनी पेपर्स के एमडी पवन अग्रवाल और यूपीईएस के चेयरमैन डॉ सुनील राय ने भी राज्य सरकार की उद्योगोन्मुखी नीतियों की प्रशंसा करते हुए निवेश के लिए उत्तराखंड को विश्वसनीय गंतव्य बताया।

एमओयू और ग्राउंडिंग का ब्योरा

क्षेत्र एमओयू (₹ करोड़) ग्राउंडिंग (₹ करोड़) रोजगार
ऊर्जा 1,03,459 40,341 8,472
उद्योग 78,448 34,086 44,663
आवास 41,947 10,055 5,172
पर्यटन 47,646 8,635 4,694
उच्च शिक्षा 6,675 5,116 4,428
अन्य 79,518 3,292 13,898

अंत में गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री धामी को किया सम्मानित, और शेष निवेश धरातल पर उतारने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।