दिल्ली-एनसीआर क्राइम

सड़क हादसे में युवक की मौत, चाचा-भाई ने शव को सड़क पर छोड़ा

Spread the love

सड़क हादसे में युवक की मौत, चाचा-भाई ने शव को सड़क पर छोड़ा

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 दिल्ली से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद भाई और चाचा उसके शव को सड़क पर छोड़कर भागने लगे। हालांकि भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, बीती रात बदरपुर इलाके में एक डीसीएम ट्रक से एक युवक गिर गया। युवक की मौके पर मौत हो गई। ट्रक को उसका चाचा चला रहा था। जबकि साथ में उसका भाई बैठा था। तेज रफ्तार होने की वजह से युवक खिड़की से नीचे गिर गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के शव के ऊपर चादर उड़ा कर मौके से भाग रहे थे, हालांकि पुलिस अधिकारी जांच करने की बात कह रहे हैं। लोगों ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बदरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।

बदरपुर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक ट्रक से कैसे गिर गया। उसका भाई और चाचा उसे मौके पर छोड़कर क्यों भाग रहे थे, हो सकता है कि उस समय युवक जिंदा हो उसे अस्पताल ले जाते तो शायद वह बच सकता था।