उत्तराखंड क्राइम रामनगर

महिलाओं की विशाल रैली, आमरण अनशन की चेतावनी

Spread the love

महिलाओं की विशाल रैली, आमरण अनशन की चेतावनी

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

आज आज 19वे दिन भी पाटकोट में शराब की दुकान को हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। आज महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खोलने के विरोध में विशाल रैली निकाली गई, आज की रैली में महिला एकता मंच, किसान संघर्ष समिति, संयुक्त संघर्ष समिति ,समाजवादी लोक मंच ,ने भी अपना समर्थन महिलाओं को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  *एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर चला पुलिस का एक्शन मोड* *मंदिर चोरी का 10 घण्टे के भीतर पर्दाफाश, आरोपी सलाखों के पीछे, शतप्रतिशत माल बरामद*

 

 

 

और स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक शासन की तरफ से लिखित में पाटकोट की शराब की दुकान के निरस्तीकरण के आदेश नहीं आ जाते हैं तब तक महिलाए धरने में बैठे रहेंगी। महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम जल्द ही आमरण अनशन पर बैठेंगे। आज धरना प्रदर्शन में पूनम,अंजली,,ऋतु, तुलसी, गंगा,शांति, गीता,दया,कविता,दीपा ,चम्पा ,गुड्डी, माधवी ,प्रभावती, पुष्पा,विमला,महेश जोशी ,मनीष फुलारा,तुलसी जोशी, डॉली,दीपा लीला,कमला,मोहिनी ,बबीता सैकड़ों महिलाए मौजूद रही

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम स्तर तक योग अभियान और जनसहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाने पर दिया जोर