महिलाओं की विशाल रैली, आमरण अनशन की चेतावनी
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
आज आज 19वे दिन भी पाटकोट में शराब की दुकान को हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। आज महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान खोलने के विरोध में विशाल रैली निकाली गई, आज की रैली में महिला एकता मंच, किसान संघर्ष समिति, संयुक्त संघर्ष समिति ,समाजवादी लोक मंच ,ने भी अपना समर्थन महिलाओं को दिया।
और स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक शासन की तरफ से लिखित में पाटकोट की शराब की दुकान के निरस्तीकरण के आदेश नहीं आ जाते हैं तब तक महिलाए धरने में बैठे रहेंगी। महिलाओं ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो हम जल्द ही आमरण अनशन पर बैठेंगे। आज धरना प्रदर्शन में पूनम,अंजली,,ऋतु, तुलसी, गंगा,शांति, गीता,दया,कविता,दीपा ,चम्पा ,गुड्डी, माधवी ,प्रभावती, पुष्पा,विमला,महेश जोशी ,मनीष फुलारा,तुलसी जोशी, डॉली,दीपा लीला,कमला,मोहिनी ,बबीता सैकड़ों महिलाए मौजूद रही