रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
हरिद्वार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में दिनांक 8 जनवरी को 7 अज्ञात बदमाशों के द्वारा सिडकुल स्थित फाइन ऑटोमेटिव कंपनी में घुसकर सिक्योरिटी गार्ड को मारपीट कर बंधक बनाया था और हथियारों के दम पर करीब 40 लाख रुपए की एलमुनियम रेडिएटर एवं एलमुनियम का अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया था जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने मात्र 12 घंटों के भीतर ही वारदात को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई थी जिसके दौरान जांच में जुटी पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध आसिफ उर्फ पुष्पा तथा फरमान को नाजायज 315 बोर तमंचा कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर आसिफ के कबाड़ के गोदाम पर छापेमारी कर अभियुक्त गुड्डू तथा अमजद को भी गिरफ्तार कर लिया गया और कंपनी से लूटा गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया है वही घटना को अंजाम देने वाले अभी तीन अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।