उत्तर प्रदेश क्राइम

पत्नी ने पति से मीट लाने को कहा तो पति ने गर्दन काट कर की पत्नी की हत्या पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

मजदूरी को जाते समय पत्नी ने पति से  मीट  लाने को कहा। शाम को पति गोश्त नहीं लाया, तो पत्नी ने झगड़ना शुरू कर दिया। गुस्से में पति ने अपने बच्चों के सामने चाकू से पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। मां की हत्या देख बच्चों की चीख निकल गई।अलीगढ़ में रोरावर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मामूद नगर की इकरा लॉज गली नंबर 5 में रविवार रात गोश्त यानी मीट नहीं लाने पर घर में पत्नी ने झगड़ा किया। पति का पारा हाई चढ़ गया, उसने पत्नी की चाकू से गर्दन काट कर हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया आस-पास के लोगों ने आरोपी  हत्यारे पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की कार्रवाई: बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक व्यक्ति हिरासत में

 

 

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मोहल्ला मामूद नगर निवासी सगीर अपनी पत्नी गुड्डो 30 वर्षीय और 3 बच्चों के साथ रहता है। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक सुबह घर से मजदूरी करने जा रहा था, महिला ने घर के लिए मीट मगांया। युवक रात को घर आया, तो मीट न लेकर आने पर दंपति में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने अपनी पत्नी गुड्डो की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का सड़क सुरक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश- नशे में वाहन चलाया तो खैर नहीं, 364 चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन सीज, 67 DL निरस्तीकरण।

 

 

मां की सामने हत्या होते देखे छोटे-छोटे बच्चों की चीख निकल गई। जिसे  सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गये। घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रुम को दी। सूचना पर इलाका पुलिस की मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक महिला की बेटी ने घटना को अपनी आंखों से देखा और उसने बताया कि मम्मी पापा में गोश्त को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते पापा ने मम्मी की गर्दन काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस घटना के मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अभियान: रामनगर पुलिस ने 103 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार।