मालधन उत्तराखंड क्राइम

मालधन क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ आशिफ खान की  अनोखी पहल।

Spread the love

मालधन क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ आशिफ खान की  अनोखी पहल।

 

संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

मालधन क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ एन०सी०सी० युवक समाज को जागरूक करते हुए नशे सौदागरों के खिलाफ चलाएंगे मुहिम मालधन पुलिस ने किया जागरूक आपको बता दे कि उत्तराखंड स्थापना दिवस पर बच्चों ने पुलिस की कार्य करने की कार्यशैली को सीखने की इच्छा जाहिर की थी जिसको आज धनतेरस के दिन मालधन चौकी प्रभारी आशिफ खान ने पूरा करते हुए एन०सी०सी के बच्चों को मार्केट में लेकर सिखाया की पुलिस त्यहारो के अवसर पर कैसे शांति व्यवस्था बनाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

 

 

बच्चों ने उत्साह के साथ पुलिस के साथ मार्केट में घूमकर कर सीखने का प्रयास किया आशिफ खान ने जो बच्चे फ़ौज, ओर पुलिस में जाने के इच्छुक है उनको प्रेरित करने के साथ ही नशे के दुष्प्रभावों को बताते हुए नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए समाज मे अच्छा नागरिक बनने के गुण बताए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में लिया गया फैसला