उत्तराखंड क्राइम देहरादून

अज्ञात लुटेरों ने उत्तराखंड के देहरादून में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण लूट कर वारदात को अंजाम।

Spread the love

अज्ञात लुटेरों ने उत्तराखंड के देहरादून में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण लूट कर वारदात को अंजाम।

 

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

देहरादून के राजपुर रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों के गहनों की लूट के बाद हड़कंप मच गया है। लुटेरों रिलायंस ज्वैलर्स को निशाना बनाया। गुरुवार को चार मास्क पहने हथियारबंद बदमाश आएं और बंदूक की नोंक पर शोरूम के गार्ड और कर्मचारियों को बंधक बना लिया और इसके बाद बीस करोड़ की लूट को अंजाम देकर फरार हो गई। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें 👉  *एक CM ऐसा भी, धाकड़ नेतृत्व, संवेदनशील हृदय — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मानवीय चेहरा* *कड़ाके की ठंड में ड्यूटी में तैनात जवानों के बीच, आग तापते हुए बढ़ाया हौसला* *सलामी गार्द में लगे कर्मियों को बेस्ट टर्नआउट, उत्कृष्ट सलामी के लिए किया सम्मानित*

 

 

पूलिस ने शुक्रवार को बताया कि अज्ञात लुटेरों ने उत्तराखंड के देहरादून में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए। अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार को वीआईपी राजपुर रोड पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के पास रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  *नैनीताल में जश्न से पहले पुलिस का अभेद्य सुरक्षा कवच* *DGP उत्तराखण्ड की सीधी मॉनिटरिंग, SSP मंजुनाथ टीसी का सख्त फरमान — बैरियरों पर सघन चेकिंग, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, C-Form अनिवार्य* *सैलानियों की सुरक्षा सर्वोपरि*

 

 

 

पुलिस के मुताबिक चार बदमाश शोरूम में घुसे जबकि एक बाहर खड़ा रहा। फिर बदमाशों ने शोरूम में गार्ड समेत 11 कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  जनसेवा में लापरवाही पर ज़ीरो टॉलरेंस, कोताही बरतने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि जगह-जगह चेकिंग के कारण पुलिस की सूचना मिलने पर लुटेरे अपनी बाइक छोड़कर भाग गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरों की दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों की जांच चल रही है।