शक के तहत पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या ”
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद इलाके में अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने महिला का खून से लथपथ शव घर के आंगन में लगे नल के पास पड़ा देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ सदर और कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वारदात के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी कातिल पति को एक खेत से गिरफ्तार कर लिया। जहानाबाद के इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने बताया कि गांव मिलक सरैंदा के रहने वाले हरस्वरुप की शादी दस वर्ष पूर्व गांव अमखेड़ा की रहने वाली प्रीति (30) से हुआ था।
उसके दो बेटे प्रभास (8) और रितिक (6) हैं। वह हरस्वरूप गांव के अंदर वाले मकान में रहता है, जबकि उसके मां-बाप गांव के बाहर की तरफ बने मकान में रहते हैं। बताया जाता है कि हरस्वरूप शराब पीने का आदी है। वह रोजाना शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के साथ विवाद और मारपीट करता है।