तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
यूपी के मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना अंतर्गत पगार गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल लाया, यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार दोपहर की है। पगार गांव के अनुसूचित बस्ती निवासी लालता का नौ वर्षीय पुत्र सोनू और सत्तन का नौ वर्षीय पुत्र संदीप दोपहर गांव के ही तालाब में नहाने गए थे।
काफी देर तक घर वापस घर न आने पर परिजन परेशान थे। उन्हें लगा कहीं घूम रहे होंगे। दोपहर दो बजे गांव निवासी बालिका गुड्डी ने तालाब में बच्चों को उतराए हुए देखा तो हर तरफ हाहाकार मच गया।
तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं आननफानन लोगों ने दोनों बच्चों को तालाब से निकला और स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये बच्चे तालाब में नहाने गए थे उस वक्त आस पास कोई और आदमी नहीं था। बच्चों की मौत से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।