"Tragic Accident in Rishikesh:
झांसी उत्तर प्रदेश क्राइम

ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला हादसे में महिला की हुई मौत।

Spread the love

ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला हादसे में महिला की हुई मौत।

 

 रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

मोंठ के पास सुल्तानपुरा गांव के सामने बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। हादसे में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पति की हालत नाजुक है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दोनों तेरहवीं में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की सतर्कता: भुवन पोखरिया के झूठ का भंडाफोड़, सीसीटीवी और गवाहों के बयानों ने खोली सच्चाई।

 

 

चिरगांव के सिया गांव निवासी राजेंद्र गुप्ता मंगलवार दोपहर पत्नी शीला (57) को लेकर चिरगांव में आयोजित तेरहवीं भोज में शामिल होने गए थे। थी। उसमें शामिल होने के बाद देर-शाम दोनों बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह दोनों जैसे सुल्तानपुरा गांव के पास पहुंचे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शीला ट्रक के पहिये के नीचे आ गईं। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि राजेंद्र छिटककर दूर जा गिरे। उनके सिर, हाथ एवं पांव में गंभीर चोट आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का आतंक: पानी लेने गई बुजुर्ग महिला की मौत, ग्रामीणों का प्रदर्शन

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर चिरगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल राजेंद्र को लेकर वह मेडिकल कॉलेज पहुंची। उसकी हालत नाजुक होने की वजह से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। उधर, शीला की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए। शीला के दो बेटे दीपक और जीतू हैं। दोनों की शादी हो चुकी।

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों की धरपकड़ जारी: लालकुआं पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार