दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से 20 लोगों की मौत, मौके पर राहत और बचाव के लिए कड़ी कार्रवाई
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
कासगंज, उत्तर प्रदेश: आज सुबह पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली का एक भारी हादसा हुआ है, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी तालाब में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें आठ महिलाएं और साथ ही बच्चे भी शामिल हैं।
हादसे के बाद तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें ज्यादातर लोगों ने दर्दनाक स्थिति में दम तोड़ दिया। मौके पर बड़ा हड़ताल, राहत और बचाव का कार्य जारी है।
जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची है और गंभीर घायलों का इलाज शुरू हो गया है। परिवारों में चीत्कार मची हुई है और राज्य सरकार ने घायलों के लिए मुआवजा घोषित किया है।मृतकों में एक एक परिवार के कई कई लोग शामिल हैं। प्रशासन के द्वारा अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सात बच्चे और आठ महिला पटियाली के सीएचसी पर मृतक घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही पांच और को मृत घोषित कर दिया गया। एंबुलेंस से जो अन्य घायल जिला अस्पताल लाए गए हैं उनका परीक्षण चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। स्थिति अधिक गंभीर है।