रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
मैनपुरी के घिरोर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। लहसुन लादकर मंडी जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग ट्रॉली ने नीचे दब गए। जब तक उन्हें ट्रॉली के नीचे से निकाला गया, दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल एक अन्य युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घिरोर के रतवा निवासी किसान शेर बहादुर सिंह की लहसुन की फसल बिघरई निवासी संजय मिश्रा अपने पुत्र विदित के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से घिरोर ले जा रहा था। बताया गया है कि कुरावली घिरोर मार्ग पर जाते समय नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास नगला केहरी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉलीअनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।