उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

रात में पकड़ा गया बाघ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Spread the love

रात में पकड़ा गया बाघ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

 

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

 

रामनगर। पाटकोट इंटर कॉलेज के समीप बाघ की लगातार मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। समाजसेवी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उनका घर पाटकोट इंटर कॉलेज के पास स्थित है, जहां आए दिन बाघ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आसपास अत्यधिक झाड़ियां उगी हुई हैं, विशेषकर डीलरों द्वारा खरीदी गई जमीनों पर साफ-सफाई न होने के कारण बाघ को छिपने का अनुकूल माहौल मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट में मानव-वन्यजीव संघर्ष कम करने को लेकर प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने

नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में इस तरह की घटनाएं नहीं होती थीं, लेकिन हाल की घटना के बाद क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है और लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *युवा आइकॉन बनकर उभरा IPS दंपति प्रहलाद व प्रीति प्रियदर्शिनी* *पीएन मीणा IPS को मुख्यमंत्री व डीजीपी ने DIG बैच अलंकृत कर बढ़ाया मनोबल*

बताया गया कि रात के समय बाघ को पकड़ लिया गया, जिससे ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में झाड़ियों की नियमित सफाई, गश्त बढ़ाने और स्थायी समाधान की मांग की है।