कानपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौके पर हुई मौत जबकि तीन घायल।

Spread the love

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी दो की मौके पर हुई मौत जबकि तीन घायल।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

उन्नाव जिले में मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे  में जाकर पलट गई।  घटना में कार चालक सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर एसओ फोर्स के साथ पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।यहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित किया, जबकि तीन को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का प्रहार: लग्जरी कार में 280 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

 

गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। लखनऊ के मोहल्ला शांति नगर निवासी रामबिलास यादव का पुत्र विपिन यादव (29) अपनी कार से निकले थे।उनके साथ, पड़ोसी रज्जनलाल के बेटे मोहित कुमार (28), यदुनाथ यादव के पुत्र विवेक कुमार (35), अंबिका यादव के पुत्र राजवीर (25) और लखनऊ के रुचिखंड निवासी सर्वेश यादव के पुत्र पंकज (20) के साथ गुरुवार रात करीब नौ बजे  घर में बिना बताए सभी निकले थे।कार विपिन यादव की थी और वही चला रहा था। मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर कुदरा गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

 

 

रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में मोहित उर्फ छोटू और विपिन यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई।वहीं, तीन दोस्त घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर मौरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने विपिन और मोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीओ दीपक सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार