रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
कानपुर में बिधनू के दीनदयालपुरम में शनिवार रात युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर घर में अकेले रहने वाले चाचा को चाकू से गोदकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों रात ढाई बजे भाग गए। सुबह मीटर रीडिंग लेने पहुंचे युवक ने गेट खुला देखा तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।शरीर पर लगभग एक दर्जन घाव मिले हैं। दीनदायालपुरम स्थित केडीए कॉलोनी में रहने वाले सुनील वर्मा (55) दादानगर स्थित प्लास्टिक फैक्टरी में काम करते थे। उनकी कोई औलाद नहीं थी। पत्नी विमला की कोरोना काल में मौत होने के बाद से अकेले रहते थे। ये मूल रूप से हरदोई के निवासी थे और लगभग 35 साल पहले यहां आ गए थे। रविवार सुबह करीब सात बजे मोहल्ले में ही रहने वाला बिजली के मीटर की रीडिंग लेने वाला कर्मचारी उनके घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खुला देख।