उत्तर प्रदेश क्राइम

पति ने पत्नी को हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट, सूचना पर पहुंची पुलिस।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

उन्नाव जिले के इब्राहिमबाग मोहल्ले में झाड़-फूंक के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले सिर पर हथौड़े से वार किया। इसके बाद चेहरे के बाईं ओर आंख के पास चाकू से कई वार किए। हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया।

मंगलवार सुबह मृतका के बेटे ने चारपाई पर खून से लथपथ मां का शव देखा। उसने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर एएसपी और कोतवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

जानकारी के अनुसार, इब्राहिम बाग मोहल्ले में रहने वाली किशन दुलारी (65) को पति नन्हकऊ प्रसाद ने सोमवार देर रात बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को मृतका के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। घटना के समय घर पर बड़ा बेटा रामगोपाल और छोटा बेटा आशीष कुमार थे।रामगोपाल घर के बाहर बरामदे में और आशीष घर के अंदर कमरे में सो रहा था। घटना के बाद हत्यारोपी पति ने आशीष के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह पांच बजे मृतका के दूसरे बेटे मनु लाल ने घर का दरवाजा खुला देखा।उसने अंदर जाकर देखा, तो आंगन में चारपाई पर किशन दुलारी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसके पास में ही खून लगा हथौड़ा और ईट पड़ी हुई थी। उसने डायल 112 पर हत्या की सूचना दी। कोतवाल राजेश पाठक और चौकी इंचार्ज बृजमोहन सैनी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 

 

इसके बाद में एसपी शशिशेखर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, मृतका के बेटे आशीष कुमार ने बताया कि वैसे तो माता-पिता में आए दिन विवाद होता रहता था। बताया कि पिता, मां पर झाड़-फूंक कराने का आरोप लगाकर हर रोज मारपीट करते थे।दो दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में अवैध रेता अभिवहन का खुलासा: बिना रॉयल्टी के 16-टायरा वाहन पकड़ा, चालक फरार

 

 

 

पिता ने मां को मार डालने की धमकी दी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही दूसरे नंबर के बेटे मुन्नू लाल की तहरीर पर हत्यारोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।