क्राइम रामनगर

अवैध रूप से अभिवहन करते एक पिकअप को वन प्रभाग की टीम ने पकड़ा।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के निर्देशन मे वन क्षेत्रधिकारी काशीपुर द्वारा आज दिनांक 11.05.2023 को गश्त के दौरान ढकिया नूरपुर जैतपुर मार्ग पर एक वाहन पिकप को सेमल प्रकाष्ट का अवैध रूप से अभिवहन करते पकड़ा गया, पिकप मय सेमल प्रकाष्ट हल्दुवा वन परिसर मे खड़ा किया गया है, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का एक्शन: बनभूलपुरा में CSC सेंटर चेकिंग, 08 सेंटर सील"