उत्तर प्रदेश क्राइम

पत्नी की मौत होने के दूसरे दिन पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला जांच में जुटी पुलिस।

Spread the love

पत्नी की मौत होने के दूसरे दिन पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला जांच में जुटी पुलिस।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

चित्रकूट जिले में पत्नी की मौत होने के दूसरे दिन पति का शव मानिकपुर- प्रयागराज के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। मृतक प्रयागराज के घूरपुर का निवासी था।ये मामला प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ मदरहा के रेलवे ट्रैक का है। मृतक के चाचा देवरिया घूरपुर प्रयागराज निवासी गोविंद गोस्वामी ने बताया कि भतीजा भूपेन्द्र भाटी उर्फ राहुल (35) की पत्नी करिश्मा ने अज्ञात कारण के चलते छह जुलाई को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

इसकी सूचना पर महिला के मछली शहर पटनाई जौनपुर स्थित मायके से आए मृतका के पिता, मां और भाई अंतिम संस्कार के बाद घर से जबरन उसके भतीजे (भूपेंद्र भाटी)को अपने साथ ले गए थे। शुक्रवार सात जुलाई की देर शाम जीआरपी ने भतीजे का शव रेलवे ट्रैक में पड़ा होने की जानकारी दी।इस पर वह लोग जाकर शव की शिनाख्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराली लोगों ने भतीजे को जबरन ले जाकर हत्या कर शव रेलवे लाइन में फेंक दिया। मृतक के दो पुत्र है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग फ्री देवभूमि 2025" के तहत पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब और नशे के कारोबार पर शिकंजा

 

 

जीआरपी मानिकपुर प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि मामला खुदकुशी या हत्या का हो सकता है। शुक्रवार की शाम को मानिकपुर प्रयागराज रेल मार्ग के शंकरगढ़ मदरहा के पास ट्रैक पर युवक का शव मिला था। उसकी जेब में मिले कागजात के आधार पर पहचान के बाद परिजनों को जानकारी दी गई। ट्रेन से हुई दुर्घटना लगती है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सही जानकारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार