उत्तर प्रदेश क्राइम

एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला विवाहिता के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप सूचना पर पहुंची पुलिस।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

कानपुर देहात में अमराहट थाना क्षेत्र के महटौली गांव में बुधवार को घर के अंदर में एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं, मृतका के हाथ पर एक नोट भी लिखा हुआ था, जिसे मिटाने का भी प्रयास किया गया था। महटौली गांव निवासी धीरेंद्र राजपूत ने बताया कि बेटे शिवाजी की 2021 दिसंबर को औरैया के थाना बेला के जडेर गांव निवासी संध्या देवी उर्फ रेशमा (22) से शादी हुई थी।

बुधवार को सभी लोग खाना खाने के बाद खेत पर काम करने के लिए चले गए। घर में बहू अकेली थी। इस दौरान उसने कमरे की छत पर लगे लोहे के कुंडे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब वह घर लौटे तो बहू को फंदे से लटका देखा।  सूचना पर सीओ प्रिया सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। मृतका के हाथ पर सासू ने किया गलत काम लिखा मिला। यहीं पर कुछ लाइनें पेन से मिटाने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अभियान: रामनगर पुलिस ने 103 पाउच कच्ची शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार।