उत्तराखंड क्राइम रामनगर

तराई पश्चिमी रामनगर: 19 फिट और 10 फिट लम्बे 2 अजगरों को वन विभाग ने सफलता से रेस्क्यू किया, जंगल में मिली आज़ादी”

Spread the love

तराई पश्चिमी रामनगर: 19 फिट और 10 फिट लम्बे 2 अजगरों को वन विभाग ने सफलता से रेस्क्यू किया, जंगल में मिली आज़ादी”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

आबादी के अंदर जो विभिन्न प्रजातियों के साँप आ जाते हैं उनको रेस्क्यू करने का काम वन विभाग तराई पश्चिमी रामनगर के द्वारा बहुत लंबे समय से किया जा रहा है। आज भी वन विभाग के कर्मचारी अम्पोख्रारा रेंज के तालिब हुसैन के द्वारा, दो अजगरों को जो 19 फिट, और 10 फिट लम्बे थे उनको  पकड़ा गया हे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल

 

 

जिसमें एक अजगर को आबादी क्षेत्र काशीपुर से और दूसरा गौशाला स्कूल के पास से रेस्क्यू किया गया। दोनों  अजगरों को विभाग के द्वारा सीताबनी के जंगलों में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात /डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल।

 

 

 

वही तराई पश्चिमी प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द आर्य ने बताया कि आबादी क्षेत्र में जब भी कोई सांप मिलता था तो उसे मार दिया जाता था लेकिन अब वन विभाग के द्वारा जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया जा रहा है, हर महीने में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर जंगल की ओर छोड़ दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।