रोशनी पांडे प्रधान संपादक
श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्या जी के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर के नेतृत्व में रामनगर रैन्ज के अन्तर्गत दिनांक 26.01.2023को ज्वालावन वीट के अन्तर्गत सायं लगभग 5.00बजे दो अभियुक्तों क्रमश अमन पुत्र हरवंश सिंह, भगवान सिंह पुत्र समीर सिंह दोनों निवासी ग्राम इटवा बन्नाखेड़ा, बाजपुर को चार अदद यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ को मोटरसाइकिल से अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा।
जिन्हें तुरन्त ज्वालावन वन परिसर में सुरक्षित मय प्रकाष्ठ लाया गया आज दिनांक 27.01.2023को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर हल्द्वानी जेल में दाखिल किया गया