उत्तराखंड क्राइम रामनगर

वन विभाग के प्रयास से विभिन्न प्रजातियों के साँपों का सफल रेस्क्यू: तराई पश्चिमी रामनगर में 6 साँपों को मुक्ति

Spread the love

वन विभाग के प्रयास से विभिन्न प्रजातियों के साँपों का सफल रेस्क्यू: तराई पश्चिमी रामनगर में 6 साँपों को मुक्ति

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 आबादी के अंदर जो विभिन्न प्रजातियों के साँप आ जाते हैं उनको रेस्क्यू करने का काम वन विभाग तराई पश्चिमी रामनगर के द्वारा बहुत लंबे समय से किया जा रहा है। आज भी वन विभाग के कर्मचारी अम्पोख्रारा रेंज के तालिब हुसैन के द्वारा, 6 सापो को पकड़ा गया। जिसमें 3 कोबरा साँप 1 अजगर, 2 पानी वाले सापो को रेस्क्यू किया गया। दो कोबरा को एक फेक्ट्री के गोदाम से एक कोबरा को आबादी वाले क्षेत्र से अजगर को काशीपुर से और पानी वाले दो सापो को ग्रामीण क्षेत्र से रेस्क्यू किया। वही सभी सापो को वन विभाग की टीम के साथ हाथी डंगर के के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी के चम्पावत भ्रमण में प्रमुख घोषणाएं: सड़क निर्माण, बाढ़ सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के कार्यों के निर्देश

 

 

 

वही तराई पश्चिमी रेंज अधिकारी पुरन सिंह खनायत ने बताया कि पहले जब भी आबादी क्षेत्र में जब भी कोई सांप मिलता था तो उसे मार दिया जाता था लेकिन अब वन विभाग की टीम के द्वारा जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया जा रहा है, और हर महीने में विभिन्न प्रजातियों के दर्ज़नों सांपों को रेस्क्यू कर जंगल की ओर छोड़ दिया जाता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

 

 

आज भी विभाग के कर्मचारी तालिब हुसैन के द्वारा रामनगर और काशीपुर के आबादी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से 6 जहरीले सांपों को पकड़ा गया था जिसे आज हाथी डंगर के घने जंगल में छोड़ा जा रहा है। वन विभाग तराई पश्चिम की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। वही सांपों को रेस्क्यू करने वाले तराई पश्चिमी आम पोखरा रेंज के तालिब हुसैन ने बताया कि उन्होंने अभी तक सैकड़ो सांपों को आबादी और ग्रामीण क्षेत्र से पकड़ा है और उन्हें घने जंगलो में सुरक्षित छोड़ गया है।