उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

सड़क पर स्टंटबाज़ी नहीं चलेगी – मल्लीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई”

Spread the love

सड़क पर स्टंटबाज़ी नहीं चलेगी – मल्लीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*रोड पर स्टंट नहीं, सुरक्षा है ज़रूरी*

*स्टंट तुम्हारा स्टाइल हो सकता है… हमारे लिए अपराध है*

*मल्लीताल पुलिस ने 05 स्टंटबाजों को लिया हिरासत में वाहन सीज, DL निरस्तीकरण*

मे
दिनांक 16/06/25 को मल्लीताल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात चालक द्वारा *वाहन संख्या HR 43 E 6085* को अत्यंत *खतरनाक तरीके से सड़क पर चलाया जा रहा है*।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया 'अंतरिक्ष सम्मेलन 2025' का उद्घाटन, उत्तराखंड को "स्पेस टेक्नोलॉजी फ्रेंडली स्टेट" बनाने की दिशा में बड़ा कदम

सूचना के आधार पर श्री हेमचंद पंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल द्वारा मंगोली क्षेत्र में *तत्काल चैकिंग अभियान चलाया गया*, जिसमें उक्त वाहन को *अमन पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी रेवाड़ी, हरियाणा* द्वारा लापरवाहीपूर्वक व जानलेवा तरीके से चलाते हुए पाया गया। वाहन में सवार *चार अन्य युवक खिड़कियों से बाहर झुककर शोरगुल और हुल्लड़बाज़ी* कर रहे थे, जिससे सड़क पर अन्य राहगीरों और वाहनों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सुना ‘मन की बात’ का 123वां संस्करण, प्रधानमंत्री के संदेशों को बताया प्रेरणास्रोत

 

पुलिस द्वारा मौके पर ही *वाहन को रोका गया एवं मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज* कर दिया गया। *चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त* कर लिया गया है तथा *लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।*

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार*

*चैकिंग टीम*

1. उपनिरीक्षक विजय कुमार
2. कांस्टेबल मनीष कुमार

👉 *जनसामान्य से अपील है कि सड़क पर स्टंट व लापरवाह ड्राइविंग से बचें, ऐसा करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि आपके एवं दूसरों के जीवन के लिए भी घातक हो सकता है।*