उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश: अपराध, लापरवाही और अव्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त।

Spread the love

एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देश: अपराध, लापरवाही और अव्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*अपराध समीक्षा में पुलिस कप्तान मीणा के सख्त तेवर: लापरवाही पर फटकार, बेहतर कार्य पर मिली सराहना*

*नाबालिकों की बरामद की यातायात दुरुस्त करने व वारंटों की शत प्रतिशत तामील व सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वाले पर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश*

नैनीताल, 23 अप्रैल 2025 –
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही, जिसमें SSP ने पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःख

 

 

बैठक की शुरुआत अधीनस्थों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देशों के साथ हुई। तत्पश्चात गत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गई और कई अहम निर्देश जारी किए गए:

गुमशुदा नाबालिक बच्चों की बरामदगी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी संबंधितों को गंभीरता से कार्रवाई करने को कहा गया।

 

 

फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी तेज करने और लंबे समय से फरार अपराधियों पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए।

वारंट व NBW तामील में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

 

ऑपरेशन सेनेटाइज के तहत बिना सत्यापन और अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम ढकिया में फायरिंग से सनसनी, गोली लगने से पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल

पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर करने, अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करने और ट्रैफिक ड्यूटी में सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाने को कहा गया।

 

लंबित विवेचनाओं व जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया गया।

चोरी और चेन स्नेचिंग मामलों में गश्त बढ़ाने और CCTV कैमरों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

 

युवाओं को नशे से बचाने हेतु जागरूकता अभियान और नशा कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

साइबर ठगी मामलों, विशेषकर ऑनलाइन होटल बुकिंग फ्रॉड के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  निरंकारी मिशन : वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण का अद्वितीय अभियान

 

सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए धार्मिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

 

एसएसपी मीणा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अपराध, अव्यवस्था या लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” सभी थाना प्रभारियों को स्थिति में सुधार हेतु तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पाण्डेय सहित सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, शाखा, यातायात एवं CPU इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

– मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस