गोरखपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

बेटे ने अपने पिता को पीटकर उतारा मौत के घाट आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

बेटे ने अपने पिता को पीटकर उतारा मौत के घाट आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

गोरखपुर जिले में गोला क्षेत्र के पुरसादेउर गांव में ज्यादा शराब पीने से मना करने पर रविवार की रात बेटे ने पिता की पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घर में ही दावत के दौरान पिता-पुत्र दोनों शराब पी रहे थे। पिता ने बेटे को ज्यादा शराब पीने से मना किया, तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया। नाराज बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान: 107 वाहनों के चालान, 5 वाहन सीज

 

 

जानकारी के मुताबिक, पुरसादेउर निवासी राजनाथ बेलदार (50) और उसका बड़ा बेटा बिट्टू (25) शराब पीने के आदी हैं। रविवार की शाम दोनों घर पर मीट बनाकर पार्टी कर रहे थे। पिता और बेटा दोनों नशे की हालात में थे। इसी दौरान पिता राजनाथ ने बिट़्टू को ज्यादा शराब पीने से मना किया तो विवाद हो गया।

इसी विवाद में पिता ने बिट्टू को थप्पड़ मार दिया। गिर जाने से बिट्टू के सिर पर चोट लग गई। इससे बौखलाए बेटे ने पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिता को तब तक पीटता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। राजनाथ की बेटी पूनम पत्नी रामू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पूनम की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सट्टा कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 03 अभियुक्तों को सट्टा/जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार।