उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

जनपद में सुगम यातायात एसएसपी की प्राथमिकता, शादी–विवाह सीजन में बड़े डीजे व व्हील लाइटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध।

Spread the love

जनपद में सुगम यातायात एसएसपी की प्राथमिकता, शादी–विवाह सीजन में बड़े डीजे व व्हील लाइटिंग पर पूर्ण प्रतिबंध।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।।
जनपद में चल रहे शादी–विवाह सीजन के बीच यातायात अव्यवस्था रोकने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कहा है कि ट्रैफिक अनुशासन उनकी शीर्ष प्राथमिकता है, और शादी समारोहों में निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  महिला पर हमले के आरोपी बाघ की तलाश पूरी? सांवल्दे से नर बाघ पकड़ा गया डी इन ऐजांच जारी।

बड़े डीजे और व्हील लाइटिंग झालर होंगे जफ्त

शादी समारोहों में अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे बड़े डीजे और पहियों वाले बड़े लाइटिंग झालरों पर पुलिस अब कड़ा रुख अपनाएगी।
उल्लंघन पाए जाने पर ऐसे सभी उपकरणों को मौके पर ही जफ्त किया जाएगा और संबंधित संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  फेसबुक लाइव में आरोप, गौलापार होटल में किसान की आत्महत्या से हड़कंप।

पुलिस अधिकारियों को निर्देश — करें विशेष गोष्ठी

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों, यातायात निरीक्षकों तथा राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि–

  • सभी बारात घरों, बैंक्वेट हॉलों, DJ संचालकों और लाइटिंग झालर संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित की जाए।

  • नियमों की जानकारी देकर उनका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

  • विवाह आयोजनों में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  शीतलहर पूर्व तैयारी कार्यशाला का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ

उद्देश्य—जाम मुक्त और सुरक्षित यातायात

पुलिस कप्तान ने कहा कि शादी सीजन में लापरवाही और अव्यवस्था के कारण जाम की समस्या बढ़ जाती है, जिसका असर आमजन, छात्रों और मरीजों तक पर पड़ता है। इसलिए ट्रैफिक अनुशासन में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।