क्राइम नैनीताल

13.80 लाख की स्मैक, यूपी के तस्कर को एस.ओ.जी की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

नैनीताल पुलिस की थाना काठगोदाम व एस.ओ.जी की पुलिस टीम ने लगभग 13.80 लाख की स्मैक, यूपी के तस्कर से बरामद कर किया गिरफ्तार।

 

 

 

 पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल के द्वारा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर पो0 मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली उ0प्र0 को 4 फरवरी 2023 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम से भारी मात्रा में लाखों की 138 ग्राम स्मैक को मोटरसाइकिल मोटर साईकिल UP25DC-3486 में तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर मुकदमा एफआईआर नं0-14/2023 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रखी सीधी नज़र

 

 

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उ0प्र0 का रहने वाला जो अक्सर भारी मात्रा में स्मैक बरेली से लेकर हल्द्वानी व आस- पास के पहाङी क्षेत्रो में सप्लाई करता है। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रुपए इनाम की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

Ashok Kumar IPS
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
Nainital Police
Kanchan Pramod Pathak
Kundan Kathayat