मुरादाबाद उत्तर प्रदेश क्राइम

गंगा नदी में सफाई कर्मी  डूबकर  हुआ लापता:एसडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश  जारी।

Spread the love

“गंगा नदी में सफाई कर्मी  डूबकर  हुआ लापता:एसडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश  जारी

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद जनपद के छजलैट थानाक्षेत्र के गांव नजराना में रहने वाले सफाई कर्मी राधेश्याम, जिन्होंने पीएचसी से ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे थे, वे गंगा नदी में डूबकर लापता हो गए हैं। उनके खोने के बाद स्थानीय प्राधिकृतिक गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तत्काल तलाश कार्य को जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  लामाचौड़ चौराहे पर कच्ची शराब की बिक्री पकड़ी गई, आबकारी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई

 

सफाई कर्मचारी राधेश्याम, जो अल्यारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेनेटरी काम पर तैनात थे, उनके निवास स्थान से नदी के किनारे की ओर जाने के बाद वे लापता हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  यू-प्रिपेयर’ परियोजना: उत्तराखण्ड में आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू

 

खोने के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने स्थानीय प्राधिकृतिक और एसडीआरएफ की सहायता मांगी, जिन्होंने तत्काल तलाश कार्य को शुरू किया। इसके अलावा, फायर सर्विस की टीम भी घाट के पास तलाश कार्य में शामिल हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

 

सीओ सतीश चंद पांडेय ने बताया कि स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाश शुरू कर दी है। फायर सर्विस की टीम को भी बुलाया गया है। राधेश्याम के परिवार में पत्नी कृष्णा देवी के अलावा दो बेटे हैं।