उत्तराखंड क्राइम रामनगर

रामनगर: ग्रामीणों ने हमलावर बाघ की पकड़बंदी पर किया प्रदर्शन, सड़क जाम और 5 दिनों के आंदोलन का समापन।

Spread the love

रामनगर: ग्रामीणों ने हमलावर बाघ की पकड़बंदी पर किया प्रदर्शन, सड़क जाम और 5 दिनों के आंदोलन का समापन।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

रामनगर में हमलावर बाघ की पकड़बंदी पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हूए दूसरे दिन भी सड़क में लगाया जाम।  कॉर्बेट पार्क के पास स्थित गाँव सांवल्दे पश्चिम में रहने वाली एक महिला पर बाघ ने जंगल में हमला किया, जिसके कारण वह मौके पर ही जान गवा बैठी थी। कई ग्रामों में बाघों के हमलों के कारण ग्रामीणों की जिंदगी में खतरा बढ़ रहा है। तो वही दर्जनो की संख्या में पालतू मवेशी भी इनका निवाला बन चुके हैं, जिसको लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुंभ मेला 2027 के सफल आयोजन हेतु मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों, स्टेक होल्डर,श्री गंगा सभा एवं व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लिए गए सुझाव।

 

 

इस मामले में सकारात्मक कदम उठाने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और बाघों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। लेकिन आज तक इस बाघ को ना पकड़े जाने को लेकर ग्रामीणों का रोष लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को भी सांवल्दे की मुख्य सड़क पर जाम लगाकर कॉर्बेट पार्क के झिरना एवं ढेला पर्यटन जोन में पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी थी, ग्रामीणों की मांग है कि इस हमले पर बाघों को शीघ्र पकड कर इसे मारा जाए अपनी मांग को लेकर मंगलवार को फिर ग्रामीण इसी सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु जनपद में विशेष अभियान।

 

 

मौके पर पहुंचे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगांन्थ नायक एवं तहसीलदार कुलदीप पांडे तथा संघर्ष समिति के बीच हुई वार्ता में तय किया गया कि यदि तीन फरवरी तक इस बाघ को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीण 4 फरवरी को फिर से सड़क जाम कर कॉर्बेट पार्क के झिरना एवं ढेला पर्यटन जोन में पर्यटकों की आवाजाही बंद करने को मजबूर होंगे, उन्होंने कहा कि यदि जिस प्रकार से ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में पूरे कॉर्बेट पार्क को अनिश्चितकाल के लिए भी बंद किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट बैठक का बड़ा फैसला – राहत व पुनर्वास कार्यों की होगी गहन समीक्षा"

 

 

तो वही उपनिदेशक दिगांन्थ नायक ने बताया कि इस बाघ को पकड़ने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के द्वारा अनुमति मिल चुकी है इसके बाद मौके पर दो पिंजरे लगाने के साथ ही एक टीम को तैनात कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।