“रामनगर रेंज के स्टाफ ने रात्रि में गुलजार पुर N 3 में डंपर और टेक्टर को पकड़ा, भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
आज दिनांक 13/1/2024 को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में रामनगर रेंज स्टाफ ने रात्रि में एक डंपर और एक बैकरा मय टेक्टर के गुलजार पुर N 3 में पकड़ा गया।
दोनों वाहनों को गुलजार पुर चौंकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है जिनमें की भारतीय वन अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जारी है।