रामनगर पुलिस टीम ने 03 वारंटीयो को किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
आपरेशन प्रहार के तहत चौकी मालधन चौड़, थाना रामनगर पुलिस टीम ने 03 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अशोक कुमार (IPS), पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के आदेश के तहत जनपद में वारंटी/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में फरार/वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 28.08.2023 को अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत निम्न कार्यवाही की गई।
(01)- NBW फ़ौ0वा0स0 149/20 धारा 269/270 IPC, व धारा 60 आबकारी अधिनियम वारंटी कुलवंत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी मोहननगर, मालधन चौड़, रामनगर
(02)- NBW फ़ौ0वा0स0 608/20 धारा 323/504 IPC वारंटी बब्बू सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी तुमड़िया डैम 02, मालधन चौड़, रामनगर
(03)- NBW फ़ौ0वा0स0 803/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम वारंटी बिट्टू सिंह उर्फ बूटा पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम किला वाली थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 भूपेंद्र सिंह मेहता ,चौकी प्रभारी मालधन चौड़, थाना रामनगर
2- कांस्टेबल गोविंद सिंह
3- कांस्टेबल कमल सिंह
4- कांस्टेबल अशोक कम्बोज
मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल