उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“सोने-चांदी की लूट: चोरी के समान के साथ रामनगर पुलिस ने दो अभीयुक्तों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

“सोने-चांदी की लूट: चोरी के समान के साथ रामनगर पुलिस ने दो अभीयुक्तों को किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

FIR NO – 70/24
धारा – 380/457/411 भादवि
दिनांक घटना- 26.02.2024
दिनांक सूचना- 27.02.2024
घटनास्थल- वादिनी का घर पूछड़ी रामनगर नैनीताल
वादी- फराह सैफी पत्नी मौ0 आजम निवासी पूछड़ी रामनगर
बरामद माल- सोने की दो अंगूठियाँ, सोने का एक माँग टीका, चांदी की एक जोडी पायजेब चांदी के एक जोड़ी तोड़े (लटकनदार कंगन), दो घडियाँ व नगद 4000/- रु बरामद हुए ।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का सराहनीय कदम: 'समाधान' पहल से पुलिसकर्मियों को राहत"

 

 

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 26.02.2024 को वादिनी फराह सैफी पत्नी मौ0 आजम निवासी पूछड़ी रामनगर नैनीताल द्वारा थान हाजा पर स्वयं के घऱ मे रात्रि के समय अलमारी का ताला तोड़कर घर से सोने व चांदी के जेवरात व नगदी चोरी होने के संबन्ध में तहरीर दी गयी वादिनी के तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0एफआईआर न0- 70/24 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0प्रशिक्षु दीपक कार्की के सुपुर्द हुई ।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

उक्त अभियोग के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के दिशा –निर्देशन में टीम गठित की गयी ।दिनांक 27.02.2024 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी रामनगर के दिशा- निर्देशन,  अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर निगम के फील्ड से अभियुक्तगण 1- अमन उर्फ मुन्ना पुत्र फईम निवासी नई बस्ती गूलरघट्टी रामनगर नैनी0 (2) जुबैर पुत्र मौ0 कलुवा निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर नैनी0 के कब्जे से वादिनी के घर से की गयी सोने की दो अंगूठियाँ, सोने का एक माँग टीका, चांदी की एक जोडी पायजेब चांदी के एक जोड़ी तोड़े (लटकनदार कंगन), दो घडियाँ व नगद 4000/- रु बरामद हुए । उक्त चोरी का सामान अभियुक्तगणों से बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
विवेचक- उ0नि0 प्रशिक्षु दीपक सिंह कार्की
गिरफ्तारी टीम- व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस
व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल
उ0नि0 प्रशिक्षु दीपक सिंह कार्की
हे0का0 तालिब हुसैन
कानि0 280 ना0पु0 संजय सिंह
कानि0 368 ना0पु0 जसवीर सिंह