रामनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की बैटरी व ई रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दिनांक 25.10.2023 को वादी गुलजार पुत्र मौ0 ताहिर निवासी गुलरघट्टी रामनगर नैनीताल द्वारा एक हिन्दी लिखित तहरीर बावत खुद के ट्रक जो भगीरथ लाल चौधरी की फैक्ट्री में खड़ा था उक्त वाहन से किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा ट्रक की बैटरी व जैक चुराने की दाखिल की थी।
जिस आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर न0- 466/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । उच्चाधिकारी गणो द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त वाजिद पुत्र प्यारे हाजी निवासी शक्तिनगर पुछड़ी रामनगर को।
चोरी की बैटरी व जैक के साथ अभियुक्त के ई-रिक्शे के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।