उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

खैरना और क्वारब पुलिस की त्वरित कार्यवाही 152 टिन अवैध लीसा बरामद*

Spread the love

*भवाली पुलिस को रात्री गश्त में बड़ी सफलता*

*खैरना और क्वारब पुलिस की त्वरित कार्यवाही 152 टिन अवैध लीसा बरामद*

 

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार रात्रि गश्त के दौरान* नैनीताल *जिला कंट्रोल रूम एवं थाना भवाली से सूचना प्राप्त* हुई कि *एक संदिग्ध ट्रक (वाहन संख्या UP 22 T 7096) रानीखेत से खैरना की ओर तेजी से भाग रहा है।*
इस सूचना पर *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व* में चौकी खैरना और क्वारब पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए *संदिग्ध ट्रक का पीछा* किया।
*पुलिस और वन विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास से ट्रक को सुयालबाड़ी से आगे ढोकाने रामगड रोड पर घेरकर पकड़ा* गया।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। परंतु टीम ने *ट्रक की तलाशी में 152 टिन अवैध लीसा बरामद* किया।
*पुलिस की तत्पर कार्यवाही से एक बड़े तस्करी गिरोह पर प्रभावी प्रहार* किया गया। बरामद ट्रक और अवैध लीसा को विधिसम्मत कार्यवाही हेतु वन विभाग को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकॉर्ड रूम डिजिटाइजेशन के निर्देश: कुमाऊं आयुक्त ने जताई खामियों पर नाराजगी