उत्तराखंड क्राइम नैनीताल

“सड़क किनारे खड़ी 10 टायरा गाड़ी से 4 टायर चोरी, पुलिस ने किया खुलासा और चोर गिरफ्तार”

Spread the love

“सड़क किनारे खड़ी 10 टायरा गाड़ी से 4 टायर चोरी, पुलिस ने किया खुलासा और चोर गिरफ्तार”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

सड़क किनारे खड़ी 10 टायरा गाड़ी के 04 टायर चुरा ले गये अज्ञात चोर

कालाढूंगी पुलिस की गिरफ्त में आये चोर, चोरी किये गये टायर हुए बरामद

दिनाँक 09.09.2024 को वादी  रवि माथुर पुत्र  राम अवतार निवासी बैलपडाव थाना कालाढूगी द्वारा थाना कालाढूगी में एक लिखित तहरीर स्वय के ट्रक संख्या HR 55 F 7383 दस टायरा डम्फर जो लौट संख्या 66/2324 करारी जंगल में खडी थी जिसमें से अज्ञात चोरो द्वारा ट्रक के टायर ले जाने करने के सम्बन्ध में दी गयी थी जिस आधार पर थाना कालाढूंगी पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध धारा 303(2) BNS में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण।

 

 

अज्ञात चोरो की तलाश व बरामदगी हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर  भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूगी  भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित द्वारा बेलपडाव क्षेत्रान्तर्गत करारी जंगल क्षेत्र से 03 आरोपियों को मय चोरी किये गये ट्रक के 04 टायर MRF NO- 10-00-20 सहित गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अटल जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।

 

 

अभियुक्त गणो द्वारा पूछताछ में बताया कि 6-7 दिन पहले लौट संख्या 66/2324 में सुनसान जगह खडे डम्पऱ संख्या HR 55 F 7383 में से चोरी किये थे जिन्हे हमने यहां जगल में झाडियो मे छिपा दिया था जिन्हे हम आज कही बेचने के लिए लेने आये थे कि पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दि फैलो रिज़ॉर्ट बना मौत का कुंड – सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खुली” “होटल प्रबंधन की लापरवाही ने ली जान, दि फैलो रिज़ॉर्ट सवालों के घेरे में” “रामनगर का दि फैलो रिज़ॉर्ट मौत का अड्डा, प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग” “स्विमिंग पूल में न लाइफगार्ड, न बचाव इंतज़ाम – जान पर खेल रहे रिज़ॉर्ट्स”

गिरफ्तार अभियुक्त : (1) इमरान पुत्र हम्पा निवासी ग्रामम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष
(2) सूरज पुत्र तरसेम निवासी ग्राम धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष
(3) अनुराग पुत्र जोसफ मसीह निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष

बरामदगी विवरणः-
ट्रक के 04 टायर MRF NO- 10-00-20

गिरफ्तारी पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 गुलाब कम्बोज
2- उ0नि0 रमेश चन्द्र पन्त
3- हे0 का0 जबर सिंह
4- का0 अमनदीप सिह
5- का0 अशोक कुमार