टैंकर की चपेट में आने से एक छात्र की हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास फोरलेन पर लखनऊ से जौनपुर की ओर जा रहे टैंकर की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह एक छात्र की मौत हो गई। वह कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर करीब 30 मिनट तक भीड़ होने की वजह से आवागमन प्रभावित रहा।तेजी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी करन निषाद (24) प्रतिदिन की तरह अपनी रेंजर साइकिल से बदलापुर में कोचिंग करने गया था। मंगलवार की सुबह कोचिंग करने के बाद वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह सुल्तानपुर गांव के पास एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गयी। भीड़ के कारण करीब 30 मिनट तक फोरलेन पर आवागमन प्रभावित रहा।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने पुलिस कर्मियों को भेजकर मौके से टैंकर तथा चालक को हिरासत में लिया और भीड़ को हटाकर आवागमन बहाल कराया। मृतक करन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पिता अमरदेव तथा मां आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।