उत्तर प्रदेश क्राइम

करंट लगने से देवर-भाभी की हुई मौत सूचना पर पहुंची पुलिस।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम उछाहपाली मजरे पूरे कुर्मी में बुधवार देर रात करंट लगने से देवर और भाभी की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। इनायतनगर इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात विवाह के पूर्व होने वाले गायन कार्यक्रम में पहनने के लिए बहू खुशबू तिवारी (28) पत्नी आशीष तिवारी कमरे में लोहे की आलमारी से कपड़ा निकालने गई थी।आलमारी में लगी लाइट का तार कहीं कट गया था जिसकी वजह से पहले से ही आलमारी में करंट आ गया था और वह आलमारी से चिपक गई। थोड़ी देर बाद जब महिला जमीन पर गिरी तो उसकी आवाज महिला के देवर सुनील तिवारी (25) पुत्र प्रमोद तिवारी ने सुना और वह महिला को उठाने लगा। इस दौरान उसका शरीर भी आलमारी से छू गया और उसे भी करंट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का प्रहार: लग्जरी कार में 280 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

 

 

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने बिजली आपूर्ति बंद करके दोनों को करंट से छुड़ाया और मिल्कीपुर सीएचसी पहुंचाया।हां डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि तीन दिन बाद सोमवार को सुनील की शादी थी। शादी के पहले ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 01 सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

 

 

मृत महिला खुशबू तिवारी का एक पांच साल का बेटा आरुष है। जो बार-बार मां के पास पहुंचकर मां को बुलाने की कोशिश कर रहा है। यह नजारा देखकर लोगों के आंखों से आंसू निकल जा रहे हैं। इनायतनगर इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लामाचौड़ चौराहे पर कच्ची शराब की बिक्री पकड़ी गई, आबकारी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई