उत्तराखंड क्राइम नैनीताल रामनगर

टांडा मल्लू चौराहे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

टांडा मल्लू चौराहे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

रामनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर टांडा मल्लू चौराहा स्थित लक्ष्मी टेंट हाउस के पास सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान पीरूमदारा निवासी पंकज तिवारी उर्फ पप्पू के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  "कार्यालय से ज्यादा ग्राउंड जीरो पर रहकर काम करना जरूरी : मुख्यमंत्री धामी"

बताया जा रहा है कि मृतक युवक शराब की दुकान के पास स्थित एक कैंटीन में कार्यरत था और पीरूमदारा पेट्रोल पंप के समीप अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अटल जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, युवक का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, जिनके पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव परिणाम घोषणा से पहले प्रशासन अलर्ट, धारा 163 लागू।

रामनगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।