बाजपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 15 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार 50,000/- का इनामी अभियुक्त को भरतपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार।

Spread the love

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 15 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार 50,000/- का इनामी अभियुक्त को भरतपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टच के निर्देश अनुसार बाजपुर पुलिस टीम द्वारा आखिर साबित कर दिया कि कानून के हाथ से कोई अपराधी नहीं बच सकता उधम सिंह नगर पुलिस को अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराध तथा अपराधियों की धन पकड़ हेतु ऑपरेशन प्राहार के तहत उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 वर्ष पूर्व हत्या कर फरार 50000 का इनामी अभियुक्त को भरतपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया वर्ष 2008 में बाजपुर क्षेत्र में बर्बरता पूर्वक हत्या कर फरार हो गया था।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन सप्ताह के तहत "प्रशासन चला गाँव की ओर" शिविर का आयोजन

आरोपी वर्ष 2008 में राजू बनकर आया था शातिर अपराधी मर्डर के बाद केरल में 10 साल सेल्समेन बनकर छुपा रहा अभियुक्त लगातार नाम व ठिकाने बदलकर पश्चिम बंगाल में रह रहा था आरोपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार इनामी अभियुक्त की धड़कन हेतु चलाया गया अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्र अधिकारी बाजपुर के निर्देशन में थाना बाजपुर पुलिस एवं सोग काशीपुर की टीम द्वारा थाना बाजपुर में दिनांक 4 12 2008 को वादी सामंती सिंह पुत्र जय राम निवासी थापा नगला बीरपुर थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा दी गई तहरीर बाबत दिनांक 3.12.2008 की रात्रि में गांव वीरपुर थापा नगला में स्वयं के भतीजे राजवीर पुत्र राम प्रसाद की चक्की में काम करने वाला उसका नौकर राज उर्फ राजू जो बिहार का रहने वाला हैराजवीर पुत्र राम प्रसाद की चारपाई में बांधकर पेचकस से शरीर में कई बार कर उसकी हत्या कर दी जिसके आधार पर थाना बाजपुर में फिर नंबर 287 / 2008 धारा 302 मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसके तलाश करते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  एंबुलेंस का दुरुपयोग: रामनगर में 58 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

 

अभियुक्त राज्य उर्फ राजू की गिरफ्तारी न हो पाने के कारण अभियुक्तों वांछित घोषित कर कर अभियुक्त की कुर्की कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राजुल्फ राजू पर 10000 का इनाम घोषित किया गया व अभियुक्त राज उर्फ राजू के विरुद्ध मफरुरी मैं आरोप पत्र न्यायालय में प्रसारित किया गया क्योंकि इस हत्याकांड के कारण क्षेत्र में काफी भय का माहौल बन चुका था इस हत्याकांड में दो विवेचक द्वारा विवेचना की गई थी व पुलिस द्वारा लगातार उक्त अभियुक्त राजा उर्फ राजू के बारे में जानकारी करते हुए उक्त अभियुक्त पर पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा वर्ष 2022 में ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की

 

 

तलाश हेतु थाना बाजपुर की पुलिस टीम द्वारा पश्चिम बंगाल दीनपुर में जाकर अभियुक्त को सही नाम पता तर्जिद कर बाजपुर थाने से एक पुलिस टीम दिनांक 21 1 2023 को केरल भेजी गई जहां से अभियुक्त फर आर हो गया व अभियुक्त करना के नंबर को लगातार सआवइलआस से चेक करते हुए तलाश हेतु दिनांक 10-10-2023 को एसओजी प्रभारी भुवनचंद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु केरल भेजी गई टीम द्वारा अभियुक्त को केरल में जाकर तलाश की गई तो अभियुक्त वहां से पश्चिम बंगाल भाग गया जहां से पुलिस टीम द्वारा उसको ट्रेस किया।