सौतेली मां ने 11 वर्षीय बेटे की गला घोट कर की हत्या आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित गोविंदपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी के पीली कोठी क्षेत्र में रविवार की शाम सौतेली मां रेखा ने 11 साल के शब्द उर्फ शब्बी की घर में ही चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सहेली पूनम की मदद से पेट और पैर पर पत्थर बांधकर शव को आंगन के सेफ्टी टैंक में फेंक दिया। परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए बच्चे के लापता होने का नाटक करने लगी लेकिन घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने उसकी पोल खोल दी। पुलिस ने सोमवार दोपहर को उसे और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।