रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
थाना हाजा पर दिनांक 24.12.2022 को दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी उपजिलाधिकारी कार्यालय काशीपुर ने तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 22.12. 2022 को श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय अपने वाहन से श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार अवैध खनन की कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी महोदय व अपने हमराही यान के साथ कुण्डेश्वरी रोड़ पर जैतपुर स्कूल के पास चैकिंग कर रहे थे कि अवैध खनन के फिल्डर जो एसडीएम महोदय की गाड़ी का पीछा कर रहे थे तथा कुछ खनन के वाहन आ रहे थे, अभय प्रताप उपजिलाधिकारी महोदय गाडी से उतर रहे थे तभी कार क्रेटा जो वहाँ रूकी थी ने उपजिलाधिकारी महोदय को टक्कर मारने की नियत से टक्कर मार दी
जिससे उपजिलाधिकारी महोदय बाल-बाल बच गये फिल्डर अपनी केटा कार को लेकर वहाँ से भाग गये जिसका नम्बर यूके-18-पी-9899 था के द्वारा यह कृत्य जानबुझकर किया जिससे फिल्डर अपनी खनन को गाड़ियों का आसानी से निकाल सकें, फिल्डरों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा कर खनन चैकिंग को बाधित किया तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर मु०एफआईआर नम्बर 748/2022 धारा 186/353 भादवि का अभियोग बनाम चालक क्रेटा नम्बर नम्बर यूके-18- पी-9899 नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को तत्काल पुलिस टीम का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीम के प्रभारी / मुकदमा वाला के विवेचक उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त उ0नि० नवीन बुधानी व उ0नि० संतोष देवरानी के द्वारा केटा गाड़ी का स्वामित्व का पता कर दौराने पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्त गणों के मस्कनों पर दविश दी गयी तो अभियुक्त गण मस्कनों से बादस्तुर फरार थे ।
दिनांक 24.12.2022 को दौराने संदिग्ध व्यक्ति वस्तु चैकिंग के दौरान मुखविर खास की सूचना पर फिल्डरों / अभियुक्त गणों को मय उपजिलाधिकारी महोदय को टक्कर मारने वाली केटा के साथ चार अभियुक्त गणों को मानपुर रोड पर पकड़ लिया । अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि उनके खनन के वाहन चलते है और इसी केटा कार से फिल्डिंग कर अपने खनन के वाहनों को आसानी से निकाल लेते हैं।
गिरफतार शुदा अभियुक्त गण
1- चालक रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद वर्ष निवासी घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
2- शाहरूख अली पुत्र अफसर अली निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
3- अरबाज पुत्र भुरा निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
4- अरशद पुत्र चन्दा निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर