कोटद्वार क्राइम

ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

Spread the love

ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

कोटद्वार बंद बड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी को चालू करने के नाम पर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर को कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रंजीत रंजन ठाकुर के रूप में हुई है। जो मूल रूप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध लीसा तस्करी का पर्दाफाश: वाहन से बरामद 2 लाख का लीसा, एक गिरफ्तार

 

 

 

 

आरोपी को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार निवासी चंद्रप्रकाश के साथ रंजीत रंजन ठाकुर ने एक लाख 46 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए अपनी जांच शुरू की। जांच में रंजीत रंजन ठाकुर का नाम सामने आया। जिसे कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 

 

 

आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है। आरोपी के तमाम बैंक खाते पुलिस ने फ्रिज कर दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि यह धोखाधड़ी बंद पड़ी इंश्योरेंस पॉलिसी को चालू करने के नाम पर की गई थी। एसएसपी ने लोगों से फर्जी फोन कॉल से बचने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  लामाचौड़ चौराहे पर कच्ची शराब की बिक्री पकड़ी गई, आबकारी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गई