उत्तर प्रदेश आगरा क्राइम

मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंदा,एक ही परिवार के पांच लोगो की हुई मौत।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय प्रधान संपादक

आगरा आज सुबह भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक इस हादसे में सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। गोरखपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। ये सभी राजस्थान के रहने वाले है। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ये लोग टॉयलेट करने के लिए उतरे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मादक पदार्थों /अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक अभिव्यक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

 

 

सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल अन्य सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  22 साल बाद पाटकोट में फिर से शुरू हुआ सिंचाई नहर निर्माण, कृषि भूमि को मिलेगा नया रंग