उत्तराखंड क्राइम रामनगर

करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

Spread the love

करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

 

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

रामनगर, ग्राम छोई – करंट लगने से 27 वर्षीय महिला की मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। नेहा जीना, पत्नी गोधन जीना, की मौत तब हुई जब वह अपने घर में पंखे का स्विच लगाने की कोशिश कर रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन बहुउद्देशीय शिविर के जरिए प्रदेशवासियों को सरकारी योजनाओं का मिला लाभ

 

 

घटना का विवरण: नेहा जीना अपने घर के पंखे का स्विच लगाने का प्रयास कर रही थीं जब उन्हें अचानक जोरदार करंट लगा। घटना के तुरंत बाद, परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर कार्रवाई, शिवकालोनी की भूमि अतिक्रमण मुक्त

 

 

प्रशासनिक कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ताकि मृत्यु के सटीक कारणों का पता चल सके।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP NAINITAL प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों भी शिकंजा जारी* *सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर ने स्टंटबाज़ों को पहुँचाया थाने, माफी मांगते आये नज़र*

 

 

परिवार और समुदाय में शोक: नेहा के आकस्मिक निधन से उनके परिवार में गहरा शोक है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिवार चिंतित है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय निवासियों ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।