उत्तराखंड क्राइम रामनगर

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर रामनगर में चला कानून का डंडा।

Spread the love

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर रामनगर में चला कानून का डंडा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन सेनीटाइज अभियान के तहत व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

रामनगर क्षेत्र में इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पाण्डे, तहसीलदार सुश्री मनीषा मारकाना एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी ने किया। कार्यवाही के लिए क्षेत्र को दो सेक्टरों में विभाजित कर पाँच टीमों का गठन किया गया, जिनमें पुलिस, IRB और CAPF के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  ⚠️ जीएसटी विभाग की कार्यवाही पर विवाद – ट्रांसपोर्टर ने लगाया दबाव और रिश्वत का आरोप

अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाहियां:

  • कुल 300 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

  • 50 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई।

  • 12 मकान मालिकों को 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान जारी, कुल जुर्माना 1.20 लाख रुपये

  • 38 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर 10,250 रुपये जुर्माना वसूला गया।

  • मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघन में 5 वाहन चालान, 4 वाहन सीज किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

सत्यापन कार्यवाही रेलवे पड़ाव, उठपड़ाव, खताड़ी, गुलरघट्टी, पूछड़ी, फौजी कॉलोनी, कार्बेट कॉलोनी, तेलीपुरा आदि क्षेत्रों में संचालित की गई।

जनपद पुलिस की अपील:
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने किरायेदारों एवं मजदूरों का सत्यापन करवाएं, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रह सके।

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस