टाइगर कैम्प”ढिकुली रिसोर्ट में अवैध शराब पिलाने के आरोप में रिसोर्ट के मैनेजर और जनरल मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस टीम ने की छापेमारी
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
दिनांक 29.11.23 को उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल मय कर्मचारीगणों के चौकी गर्जिया क्षेत्र में गश्त में मामूर थे । गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि टाइगर कैम्प रिसोर्ट ढिकुली में धड़ल्ले से खुलेआम अवैध शराब पिलाई जा रही है । उक्त सूचना पर थाना रामनगर से अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाकर टाइगर कैम्प रिसोर्ट ढिकुली में छापेमारी की गयी तो उक्त रिसोर्ट के लान में कई टेबल लगी हुयीं मिलीं , जिन पर ब्लण्डर प्राईड शराब की 12 भरी/काली बोतलें , 05 सोडा की बोतलें , 11 गिलास, 05 पानी की बोतलें आदि बरामद किया गये ।
मौके पर मौजुद रिसोर्ट के मैनेजर नितिन जोशी पुत्र मुकेश जोशी निवासी गांधी पार्क मोहल्ला गुजरातियान थाना जसपुर जिला ऊधम सिंह नगर तथा रिसोर्ट के जनरल मैनेजर राजीव शाह पुत्र स्व0 कैलाश चन्द्र निवासी ऊंचापुल मल्ला लाहौरिया साल थाना मुखानी नैनीताल से शराब परोसने के लाइसेन्स मांगा गया तो नहीं दिखा सके तथा मांफी मांगते हुए बताया कि हम अपने मालिक अनुपम शर्मा जो अभि दिल्ली में हैं उनके कहने पर रिसोर्ट में शराब पिलाते हैं ।
रिसोर्ट मैनेजर नितिन जोशी उपरोक्त तथा जनरल मैनेजर राजीव शाह उपरोक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आर नं0 512/23 धारा 60/21 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम –
1-उ0नि0 दीपक विष्ट
2-उ0न0 प्रकाश पोखरियाल
3-हे0कानि0 तालिब हुसैन
4-कानि0 विक्रम कुमार
5-कानि0 महबूब आलम
6-कानि0 संजय दोसाद
7-कानि0 अयूब हुसैन
8-कानि0 भूपेन्द्र सिंह
9- कानि0 संजय कुमा