क्राइम

पड़ोसी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर की हत्या सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

अलीपुर के बख्तावरपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पड़ोसी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ फरार हो गया। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की आरोपी की बहन से दोस्ती थी, जिसे आरोपी पसंद नहीं कर रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मुख्य आरोपी के एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक की शिनाख्त सौरव के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ बख्तावरपुर स्थित अर्जुन बस्ती में रहता था। वहीं आरोपी चिंटू भी इसी बस्ती में परिजनों के साथ रहता था। पुलिस को शुक्रवार रात 11.20 बजे अंबेडकर पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सौरव के पेट और सीने में चाकू के चार-पांच वार किए गए थे। घटनास्थल पर ही चाकू पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चाकू को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने मृतक के परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि वारदात को चिंटू ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सौरव की चिंटू की बहन से दोस्ती थी, जिसका चिंटू और उसके परिवार वाले विरोध करते थे। चिंटू ने कई बार सौरव को अपनी बहन से मिलने जुलने से रोका था। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था, लेकिन सौरव ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया था। लोगों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी उनके बीच झगड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  चाकू से हमला कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार"

 

जांच में पता चला कि शुक्रवार रात चिंटू ने अपने एक साथी और सौरव के साथ शराब पी और फिर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान चिंटू सौरव पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया। शनिवार सुबह चिंटू के एक साथी को पुलिस ने इलाके से हिरासत में ले लिया है और चिंटू की तलाश में दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 105 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*